बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों पर होगी कार्यवाही -वरुण कुमार मिश्र
बछरावां रायबरेली: नया शिक्षा सत्र शुरू हो जाने के साथ तमाम गली-मुहल्लों में बिना मान्यता तथा अभिभावकों का शोषण कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी है। खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्र ने ऐसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को चिह्नि किए जाने के निर्देश जारी करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों से तीन दिवस में ब्यौरा तलब किया है।
ज्ञात हो कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावी हो जाने के बाद से ही गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी क्षेत्र में ऐसे तमाम विद्यालय संचालित होने की स्थितियां सामने आती रही हैं। इसके अलावा तमाम विद्यालय जैसे भी हैं, जोकि प्रत्यारोपण या फिर मान्यता प्रमाण पत्र मिलने से पहले ही स्कूलों का संचालन कर रहे हैं वह भी अनाधिकृत विद्यालय संचालन के दोषी होंगे। शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा के द्वारा जारी पत्र के क्रम मे विकास क्षेत्र में गैर मान्यता के संचालित स्कूलों को चिहित किए जाने हेतु श्री मिश्र ने निर्धारित प्रारूप पर सभी प्रधानाध्यापकों से उनके सेवित क्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का विवरण मांगा है जिससे ऐसे स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने तथा उन पर कठोर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई कराई जा सके।
अनुज मौर्य रिपोर्ट