आईपीएल में चयन होने पर विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
रायबरेली, 2024 : नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर के पुत्र सुधांशु सोनकर का आईपीएल में चयन होने पर जनपद के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रमिक संघ के अध्यक्ष वी.के. शुक्ला ने सुधांशु को बधाई देते हुए कहा कि वह खेल जगत में मील का पत्थर साबित होगा। उ0प्र0 उद्योग प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि सुधांशु ने खेल जगत में अपना स्थान बनाकर जनपद का गौरव बढ़ाया। पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि अब प्राचीन कहावत का समय बदल गया, जब कहा जाता था कि पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब, वर्तमान समय में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से देश में ही नहीं विश्व में अपना स्थान बना सकता है। वैश्य एकता परिषद के जिला उपाध्यक्ष पवन अग्रहरि ने कहा कि निश्चित ही एक दिन सुधांशु खेल जगत में सितारे की तरह चमकेगा। एबीडीएम के अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने कहा कि एक मध्यम परिवार से निकलकर सुधांशु ने अपना अलग स्थान बनाया है। स्वर्णकार संस्थान के संरक्षक भौमेश सोनी ने कहा कि सुधांशु एक दिन सचिन तेन्दुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली आदि की तरह देश का नाम रोशन करेगा। चन्द्रगुप्त मौर्य संस्थान के अध्यक्ष सुशील कुमार मौर्य ने कहा कि सुधांशु ने अपने परिवार के साथ-साथ जनपदवासियों का नाम रोशन किया है। अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के अध्यक्ष आरके यादव ने कहा कि सुधांशु की खेल के प्रति लगन व निष्ठा ने उन्हें आईपीएल खेलने का अवसर दिया। कांवड़ संघ के अध्यक्ष अनुज बरवरी ने कहा कि सुधांशु युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणाश्रोत का काम करेगे। वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मिश्रा, डा0 जितेन्द्र यादव, अनुज त्रिवेदी, मो0 शाकिब कुरैशी, अनुज त्रिवेदी, मो0 फुरकान, जय सिंह, हनुमान प्रसाद वर्मा, राजेश अग्निहोत्री, आदि ने सुधांशु के चयन पर बधाई दी।