पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश होने से मच गयी तबाही , एक ही परिवार से 11 लोगो की हो गयी मौत
पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने के कारण एक ही परिवार में 11 लोगों की मौत हो गई है।
श्री डेस्क : पाकिस्तान में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। कई इलाकों में बारिश के चलते भारी नुकसान की खबर है। इस बीच उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को मूसलाधार बारिश के दौरान पानी घर के बेसमेंट में घुस जाने के कारण छह बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम 11 सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पेशावर के दक्षिण में 35 किलोमीटर दूर कोहाट जिले में खेल तहसील के दर्रा आदम में हुई है।
इस वजह से हो रहे है हादसे
प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि बारिश का पानी घर के बेसमेंट में प्रवेश कर गया जिससे परिवार वहां फंस गया। परिणामस्वरूप छह बच्चों, तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई। बचाव अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बेसमेंट से शव निकाले। बाद में शवों को कोहाट के अस्पताल में ले जाया गया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इन मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया।
दी गई चेतावनी आपदा प्रबंधन को
इस बीच, ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने सोमवार को चेतावनी दी कि बंगाल की खाड़ी से मानसून पाकिस्तान के मध्य और दक्षिणी भागों में प्रवेश कर सकती है, जिससे नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।
आसमान से बरस रही आफत लोगो के लिए
यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान के अन्य इलाकों में भी आसमान से आफत बरस रही है। रावलपिंडी में भारी बारिश के कारण मकान की छत गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई है। मानसून की बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने की उम्मीद है। अगले 24 घंटों में पंजाब के अधिकांश जिलों में और भारी बारिश का अनुमान है। पंजाब में भारी बारिश के चलते नदियां और नालों उफान पर हैं। बांधों और बैराजों में जल प्रवाह बढ़ गया है।