शिक्षकों पर लगाए जाने वाले आरोप फर्जी और निराधार
रायबरेली : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करने पहुँचा ।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि बछरावां इकाई ने अवगत कराया है कि संघनिष्ठ शिक्षक वेद प्रकाश शुक्ला व बुद्धि प्रकाश अवस्थी सहित कुछ अन्य शिक्षकों पर एक संगठन द्वारा राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर उन पर गलत आरोप मढ़े जा रहे है जिससे उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुँच रहा है ।
जिला मंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि प्रकरण अत्यंत गम्भीर है संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया है कि इस प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करें ।
जिला संयुक्त मंत्री डॉ• चंद्रमणि बाजपेई ने कहा कि संगठन अपने शिक्षक साथियों के साथ मजबूती से खड़ा है ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमेश त्रिवेदी,कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सँघर्ष समिति सुरेंद्र यादव,जिला मंत्री संघर्ष समिति सुधीर सिंह,बछरावां इकाई के अध्यक्ष अमन शुक्ला,मंत्री कुलदीप वर्मा,शांत कुमार सिंह , अमित सिंह,अखिलेश तिवारी समेत कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे।