Tragic death of three youths in road accident, one serious

फॉल्ट होने के कारन 400 गांवों की बिजली गुल

रायबरेली-परशदेपुर : जिले में बिजली कटौती थम नहीं रही है। शनिवार रात परशदेपुर और सूची विद्युत उपकेंद्र से जुड़े करीब 400 गांवों की बिजली गुल रही है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेजरगंज फीडर से जुड़े 150 गांवों में 15 घंटे और परशदेपुर के गोपालपुर फीडर से जुड़े 250 गांवों में 22 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई।

सूची विद्युत उपकेंद्र से निकले मेजरगंज फीडर के दो खंभे सूची कस्बे के पास शाम सात बजे टूट गए। इससे पूरी रात बिजली नहीं आई। इस फीडर से जुड़े गांव मुल्ही का पुरवा, गउवा बाजार, दूलागंज, मेजरगंज, बसाढ़, रायपुर महेरी, भदोखर आदि गांवों की बिजली गुल रही। सुबह 10 बजे बिजली आपूर्ति शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

इसी तरह विद्युत उपकेंद्र परशदेपुर से निकले गोपालपुर फीडर की लाइन में शनिवार दोपहर दो बजे फॉल्ट आया। इससे पूरी रात बिजली नहीं आई। लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। रविवार को दोपहर 12 बजे बिजली बहाल हो सकी। नगर पंचायत परशदेपुर कस्बे के पास लगा ट्रांसफार्मर शुक्रवार रात जल गया, जो अब तक नहीं बदला गया।

ग्रामीण मनोज कुमार, राकेश यादव, मनीष कुमार, जागेश्वर, अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इससे जहां लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है, वहीं किसान धान की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता विवेक सिंह ने बताया कि लाइनों में फॉल्ट की वजह से बिजली बंद थी। सभी जगह बिजली आपूर्ति चल रही है।

सीटी खराब होने से बिजली की रही  आपूर्ति जिससे लोग रहे  प्रभावित
रविवार को इंदिरा नगर विद्युत उपकेंद्र में करंट ट्रांसफार्मर (सीटी) खराब होने से 12 बजे से एक बजे तक बिजली बंद रही। आरडीए, आवास विकास, आनंद नगर फीडर से जुड़े मोहल्लों की बिजली गुल रही। मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *