Olympics Day 2 : मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक, सिंधू और प्रणय ने जीत का मनाया जशन |

श्री डेस्क : महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। फाइनल में मनु ने शुरू से ही तीसरा स्थान बरकरार रखा और तीसरा स्थान ही हासिल किया।

Olympics Day 2: Manu Bhaker won bronze medal, Sindhu and Prannoy celebrated victory.
पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है। वैश्विक टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने अपने अभियान की शुरुआत रविवार को महिला एकल स्पर्धा में ग्रुप एम के मैच में जीत के साथ की। उन्होंने मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक को हराया। वहीं, पुरुष एकल मैच में एच एस प्रणय ने जर्मनी के फैबियन रोथ को ग्रुप के के मुकाबले में 21-18, 21-12 से हराया।


मनु भाकर ने अपना खोला पदक का खाता पेरिस ओलम्पिक खेल में 
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। फाइनल में मनु ने शुरू से ही तीसरा स्थान बरकरार रखा और तीसरा स्थान ही हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरिया की दो एथलीट्स ने जीता। मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में भी तीसरे स्थान पर रही थीं। वह शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली भारत की पहली महिला एथलीट हैं। इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया। 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *