श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ में एनसीसी भर्ती परीक्षा सम्पन्न
35 छात्रों ने एनसीसी भर्ती परीक्षा में किया प्रतिभाग
शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में एनसीसी कैडेट की भर्ती के लिए कक्षा 9 के छात्रों की लिखित, शारीरिक परीक्षा तथा मेडिकल चांच कराई गई, इसमें 35 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कर्नल संजीव खुराना ने सीनियर कैडेटों व अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति के लिए त्याग, बलिदान, मेहनत, लगन तथा ईमानदारी की आवश्यकता होती है।
प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि यह परीक्षा कर्नल विक्रमादित्य सिंह पाल, कर्नल संजीव खुराना के संरक्षण में सम्पन्न हुई। परीक्षा कराने में सूबेदार मेजर धनदेव, सूबेदार रघुबीर सिंह,हवलदार हरजीत सिंह तथा सी.टी.ओ अविनाश सोनकर मौजूद रहे। सीएचसी शिवगढ़ में तैनात डॉ.सौरभ सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने एनसीसी भर्ती परीक्षा में शामिल छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित छात्रों की सूची विद्यालय में चश्पा कर दी जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी