After uncovering the security murder case, police sent 6 accused to jail

सिक्योरिटी हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने 6 अभियुक्त को भेजा जेल

रायबरेली : रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी पर हुई सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि बीती 22 जुलाई 2024 की सुबह थाना क्षेत्र के दौलतखेड़ा मजरे कुम्भी में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले बैंती निवासी शिवकिशोर का शव रस्सी से बंधा हुआ पाया गया था। बुधवार को जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि 22 जुलाई को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कुम्भी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पुलिस व फील्ड यूनिट द्वारा मौका मुआयना कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त आयुष कुमार पुत्र स्वर्गीय रमेशचंद्र निवासी ग्राम जवाहर सिंह का पुरवा मजरे बहरौली थाना नगराम जनपद लखनऊ, महेश प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामकुमार निवासी अरजानी खेड़ा मजरे बहरौली, थाना नगराम, जनपद लखनऊ, विशाल कुमार उर्फ नन्दन पुत्र स्व. नन्कू निवासी जवाहर सिंह का पुरवा मजरे बहरौली थाना नगराम, जनपद लखनऊ। हरिगोविंद उर्फ कल्लू पुत्र शिवशरन वर्मा निवासी सिघेड़ी का पुरवा मजरे बहरौली, थाना नगराम, जनपद लखनऊ, विपिन कुमार पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम बहरौली थाना नगराम जनपद लखनऊ, शुभम साहू पुत्र हरिश्चंद्र साहू निवासी ग्राम चौरासा छबील चौकी थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के पास से मय आलाकत्ल, एक अदद जनरेटर,2 अदद बैट्री, एक अदद इनवर्टर तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद किया गया है विधिक कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वे बैट्री, इन्वर्टर चोरी करने गए थे। जब मृतक ने इनका विरोध किया तो रस्सी से बांधकर गला दबा दिया और मौके से इनवर्टर, बैट्री और जनरेटर लेकर चले गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के अनावरण में सर्विलांस टीम का बड़ा योगदान रहा है। शिवगढ़ पुलिस व एसओजी सर्विलांस टीम को 25 हजार का इनाम दिया जा रहा है। इस मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा रही है। आरोपियों में से एक अपराधी का अपराधिक इतिहास भी है। वह पहले भी लखनऊ में जेल जा चुका है। इस मामले में मृतक के भाई ने जो पारिवारिक झगड़े के तहत आरोप लगाया था उसमें उनकी कोई भूमिका निकलकर नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *