Kavad Yatra for 26 Automobile Motorcycle

बुलंदशहर में कावड़ यात्रा के लिए 26 एम्बुलेंस आरक्षित

 सभी कावड़ मार्गों पर तैनात रहेगी एम्बुलेंस
हर स्थिति में शिव भक्तों को मिलेगा उपचार

बुलंदशहर  :  कावड़ यात्रा को संपन्न कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज हो गई है। शासन के निर्देश पर जनपद बुलंदशहर के सभी कावड़ मार्गों पर 26 एंबुलेंस को आरक्षित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी करीब करीब पूरी हो चुकी हैं। जनपद के गंगा घाट के साथ-साथ सभी कावड़ मार्गों पर कुल 26 एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेगी।
बुलंदशहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया जनपद में कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां कावड़ मेला के लिए पर्याप्त चिकित्सकों की टीम के साथ साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।जनपद के विभिन्न कावड़ मार्गों पर कुल 26 एंबुलेंस को आरक्षित किया गया है। कावड़ यात्रा के दौरान दुर्घटना की स्थिति में शिव भक्तों को तुरंत प्राथमिक उपचार के उपरांत नजदीक अस्पताल में भर्ती किया जा सकेगा। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न तैयारी को पूरा कर लिया गया है।

जनपद के एंबुलेंस के जिला प्रोग्राम मैनेजर सर्वोत्तम सिंह ने बताया कावड़ यात्रा में जनपद के विभिन्न स्थानों पर 26 एंबुलेंस को आरक्षित किया गया है। कावड़ यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर एंबुलेंस में ही कावड़ियों को मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी। यात्रा के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति में होने पर तुरंत 108 डायल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *