How will the new police officer Naseerabad meet the challenges?

चुनौतियों पर कितना खरा उतरेंगे नवांगत थानेदार नसीराबाद ।

महिला सुरक्षा,अवैध कटान,अवैध खनन,अवैध शराब जैसी प्रमुख घटनाऐं हैं चुनौती।

,
नसीराबाद रायबरेली :  कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाऐ रखने को लेकर जहां पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने निवर्तमान थाना प्रभारी रहे राजेश कुमार मौर्या को गैर जनपद के स्थानान्तरण कर कार्यमुक्त कर दिया।वहीं अपराध शाखा में तैनात रहे जितेन्द्र मोहन सरोज को नसीराबाद थाने की कमान सौंपी गयी। वहीं अब नसीराबाद के नवांगत थानेदार जितेन्द्र मोहन सरोज के सामने कई तरह चुनौतियों का सामना है।जिसमें थानाक्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख रूप से चोरी, अवैध शराब,अवैध खनन,,महिला सुरक्षा आदि जैसी कई चुनौतियां है।और इन चुनौतियों पर नवांगत थानेदार जितेन्द्र मोहन सरोज कितना खरा उतरते है।यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।फिलहाल नवांगत थानेदार जितेन्द्र मोहन सरोज ने मंगलवार को दोपहर बाद थाने पहुंच कर अपना चार्ज लिया।उन्होने थाने के समस्त स्टॉफ से परिचय प्राप्त किया।इस बीच उन्होंने कहा कि थाने आए फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।अवैध कार्यो पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *