मुर्तजा नगर में प्रधान की दबंगई, 20 वर्षों से बनी नाली को पटवाया, 50 बीघा खेती लगभग पड़ी रह सकती है परती,बिना पैमाइश के बनवाया चक मार्ग,
आलोक मिश्रा सलोंन/मुर्तजा नगर : ग्राम सभा में प्रधान की दबंगई देखने को नजर आई है, लगभग 20 साल से बनी नाली को धान लगने के समय पटवा दिया है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया नाली ना बनने से लगभग 50 बीघा जमीन में धान नहीं लग पाएगा। और हम लोग लगातार नाली को लेकर के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है लेकिन अभी तक हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। और यदि नाली नहीं बनी तो हम लोगों की बेरन पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी ।और बेरन ना होने से हम लोग धान की फसल नहीं तैयार कर पाएंगे l उत्तर प्रदेश सरकार जहां लगातार ग्रामीणों के लिए नई-नई सुविधा प्रधान के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास कर रही है, वहीं पर मुर्तजनगर प्रधान व पंचायत मित्र की कूटनीति की वजह से ग्रामीण परेशान नजर आ रहे हैं। अब देखना है ग्रामीणों को समस्या का समाधान हो पता है या धान की फसल उगाने से वंचित रह जायेंगे,जिसकी वजह से साल भर भूखे मरना पड़ेगा।