खनन माफिया ने ग्राम पंचायत सदस्य को मारी गोली!रिफर।
चार के खिलाफ जानलेवा हमला एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओ मे केस दर्ज।
गांव मे पुलिस तैनात आरोपी फरार।
नसीराबाद रायबरेली : जेसीबी से मिटटी खनन का वीडियो बनाने पर ग्राम पंचायत सदस्य को जेसीबी संचालकों ने दौड़ाकर पीटा। उसके बाद बांये पैर में गोली मार दी। ग्राम पंचायत सदस्य की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध जान लेवा हमला,एससी एसटी सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना सी ओ सलोन को सौपी गयी है। मंगलवार को नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुढ़ा के उत्तरी छोर पर पनवरिया तालाब में जेसीबी से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे ग्राम पंचायत सदस्य बबलू सरोज उस तरफ गया तो जेसीबी चलते देख वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाते हुए जेसीबी संचालकों ने देखा तो उसे लाठी डंडों से मारा पीटा। बबलू सरोज किसी तरह अपने घर की तरफ भागा तो बताते हैं कि दबंगों ने घर के पास उसके बांए पैर में गोली मार दी। गोली चलने की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।परिजन उसे थाने ले आए । पुलिस आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी नसीराबाद ले गई। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आशीष कुमार ने घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। सूचना मिलने पर सलोन सीओ वंदना सिंह,सलोन कोतवाल जेपी सिंह,डीह थानेदार राजीव सिंह कुढ़ा गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाब की खुदाई मनरेगा के मजदूरों से कराई जानी चाहिए लेकिन ग्राम प्रधान राम प्रकाश जेसीबी से खुदाई करा रहे थे। बाद मे पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पंकज सिंह उर्फ उत्तम सिंह पुत्र जनमेजैय सिंह, व सत्यम सिहं शिवम सिह पुत्रगण राजेश सिंह व अमन सिह पुत्र सन्तोष सिंह के विरुद्ध जानलेवा हमला, एससी-एसटी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना सी ओ सलोन वन्दना सिह को सौपी गयी है ।ऐहतियात के तौर पर गांव मे पुलिस तैनात है ।
खबर वही जो सच हो