दहिगवां ने कोटवा को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
हार हमेशा जीत के लिए प्रेरित करती है : राज दीक्षित
शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के ढेकवा वार्ड में आयोजित बाबा बनवारी दास क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला लीग मैच दहिगवां और कोटवा के मध्य खेला गया, जिसमें दहिगवां ने कोटवा को 6 विकेट से पराजित क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी राज भैया उर्फ़ राज दीक्षित हरियाणा वाले द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बल्ले से शार्ट मारकर किया गया। गौरतलब हो कि कोटवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 120 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दहिगवां टीम ने 9.4 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच दहिगवां टीम के अभिषेक चौरसिया को दिया गया। प्रतियोगिता में रोमांचक कमेन्ट्री ध्यानू पाण्डेय कर रहे थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व प्रधान एवं सभासद प्रतिनिधि राज बहादुर सिंह, ध्यानू पाण्डेय, भजन सिंह, अखिलेश सिंह, रिंकू दुबे, युवराज सिंह, सुशील, अमन, रामकरन, छोटू त्रिपाठी, रामशरन चौरसिया, विभू मिश्रा,राहुल सिंह आदि लोगों के सामूहिक सहयोग से किया जा रहा है। इस मौके पर समाजसेवी राज दीक्षित के साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, दीपक अवस्थी, अमित मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। राज बहादुर सिंह न राज दीक्षित व उनकी उनकी टीम को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। राज दीक्षित ने आयोजक कमेटी को नगद प्रोत्साहन राशि देकर हौसला अफ्जाई की तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है, हार हमेशा जीत के लिए प्रेरित करती है, इसलिए कभी हार से हताश न हो निश्चित रूप से एक दिन आपकी विजय पताका फहरायेगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी