Cardholders accused Kotedar of cutting ration and being rude.

कार्डधारकों ने कोटेदार पर लगाया राशन कटौती एवं अभद्रता करने का आरोप

कार्डधारकों ने किया कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन,की कार्यवाही की मांग

शिवगढ़,रायबरेली :  तुम डाल डाल, हम पात – पात वाली कहावत क्षेत्र के शाहपुर मजरे बसंतपुर सकतपुर कोटेदार छेद्दू पर सटीक बैठ रही है। गौरतलब हो कि सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में घटतौली को रोकने के लिए शासन ने कोटेदारों को ई-पास मशीन कनेक्टेड़ इलेक्ट्रॉनिक कांटे से राशन वितरण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कार्डधारकों को यूनिट के हिसाब से पूरा राशन मिल सके। किन्तु सरकार के लाख जतन के बावजूद घटतौली एवं राशन कटौती का मामला रुकने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर सकतपुर का है जहां के रहने शाहपुर कोटेदार छेद्दू द्वारा कार्ड धारकों को 1 से 2 किलो राशन कम दिए जाने से नाराज कार्डधारकों ने प्रदर्शन करते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। कार्डधारक राजपती, राजरानी, मालती, शैलेंद्र, रामदीन ने बताया कि ई-पास मशीन से अटैच इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर राशन की तौल किए जाने के बाद कोटेदार द्वारा उसी राशन को दूसरे कांटे पर तौला जाता है, दूसरे कांटे पर वजन करते समय कार्डधारकों के राशन से 1 से 2 किलो राशन काट लिया जाता है। कार्डधारकों ने बताया कि मना करने पर कोटेदार गाली गलौज पर आमादा हो जाता है,और कहता है कि जिससे शिकायत करनी है कर दो जब ऊपर से ही राशन कम आता है तो हम कहां से पूरा राशन दे देंगे। वहीं राशन लेने आई एक युवती ने कोटेदार पर आरोप लगाते बताया कि कोटेदार द्वारा हर बार 1 से 2 किलो राशन की कटौती कर ली जाती है। जब उसने राशन काटने का विरोध किया तो कोटेदार ने उसे मां बहन की गंदी-गंदी गाली एवं मारने पीटने की धमकी दी। युवती ने बताया कि करीब 1 साल पहले भी एक युवती ने कम राशन देने का विरोध किया था तो कोटेदार के दबंग बेटे ने उसकी पिटाई कर दी थी, मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई थी जिसके चलते कोटेदार के हौसले बुलंद हैं। कार्डधारकों ने कोटेदार पर कम राशन देने एवं अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वहीं इस बाबत जब कोटेदार छेद्दू से बात की गई तो वे संतोष जनक उत्तर नही दे पाए।शाहपुर कोटेदार द्वारा कम राशन दिए जाने का मामला संज्ञान में नहीं है, जांच की जाएगी।

यह भी पढ़े :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *