श्रीमद्भागवत कथा श्रवण मात्र से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता हैं : शास्त्री
मोहित कृष्ण शास्त्री ने सुनाया आत्मदेव एवं परीक्षित की कथा
शिवगढ़,रायबरेली :क्षेत्र के प्राचीन कालीन कबिरादान बाबा के मन्दिर प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कष्टहरी धाम खैरा कनकू जनपद बाराबंकी से पधारे परम पूज्य सर्वेश कृष्ण शास्त्री जी महराज के शिष्य कथा व्यास मोहित कृष्ण शास्त्री जी महराज ने अपनी अमृतयी वाणी से आत्मदेव एवं धुंधली, परीक्षित की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण मात्र से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता हैं।वहीं कई जन्मों के जब पुण्य एकत्रित होते हैं। तब जाकर भागवत कथा के श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होता हैं। कथा व्यास ने कहाकि भगवान की कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग से किया जा रहा है।
शिवगढ़ की अन्य खबर पढ़े :
- सुहागिन स्त्रियों ने वट सावित्री व्रत रखकर की पति की दीर्घायु की कामना
- बालाजी के भण्डारे में उमड़ा आस्था का सैलाब
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी