इफको की सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में की गई मिट्टी की जांच
हरदोई में 200 किसानों के खेत से लिए गए मिट्टी के नमूने
किसानों को प्रमाण पत्र देकर बताए गए मृदा परीक्षण के लाभ
रायबरेली : महराजगंज क्षेत्र के कृषि वानिकी हरदोई में इफको के सचल मृदा परीक्षण वाहन दल ने शिविर लगाकर मृदा परीक्षण किया। मृदा परीक्षण अभियान के तहत इफको की सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में गांव से 200 मिट्टी नमूने मंगा कर जांच की गई एवं उसके परिणामों से किसानों को अवगत कराते हुए किसानों को परिणाम पत्र वितरित किए गए। किसान सभा के माध्यम से उसके परिणाम की जानकारी के हर पहलू पर किसानों को विस्तार से बताया गया।
साथ ही किसानों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी तथा सागरिका का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि किस प्रकार से किसान साथी खेती में बोरी वाली रासायनिक की मात्रा को आधा कर सकते हैं। इस अवसर पर विनय कुमार चौधरी,आम सभा सदस्य,इफको नई दिल्ली सहित करीब 70 कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ.विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े :
- वृक्षारोपण से ज्यादा जरूरी है वृक्षों का संरक्षण
-
इफको की सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में की गई मिट्टी की जांच