विशाल भण्डारे एवं जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्री बरखण्ड़ीनाथ महादेव मन्दिर में आयोजित जागरण में श्रृद्धा म्यूजिकल ग्रुप ने बहाई भक्ति की रसधार
साहिल सम्राट झांकी ग्रुप कानपुर ने दिखाई अद्भुत झांकियां ! किया मंत्रमुग्ध
शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के प्राचीन कालीन श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर में आयोजित विशाल भण्ड़ारे एवं जागरण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी,जागरण में भगवान की अद्भुत एवं आकर्षक झांकियां देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा भगवान के जयकारों से समूचा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो उठा। गौरतलब हो कि जेष्ठ मास के पहले बड़े मंगल के उपलक्ष्य में शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर में पदुमपुर के रहने वाले अमित मिश्रा,अनूप मिश्रा, लवकुश मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, रोहित मिश्रा के नेतृत्व में संगीतमयी श्री रामचरितमानस पाठ, विशाल भण्डारे एवं जागरण का बड़ा ही आलौकिक भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया। जागरण में श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशक एवं मशहूर गायक रिंकू जायसवाल, शनी द्विवेदी, निहारिका,रुबली आदि गायकों ने अपने मृदुल कंठ से एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने गाने एवं तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। जागरण का शुभारम्भ मिश्रा परिवार द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विध्न विनाशक गणेश जी, भगवान भोलेनाथ व संकट मोचन बजरंगबली की पूजा अर्चना से किया गया।
जागरण में साहिल झांकी सम्राट ग्रुप कानपुर के मशहूर कलाकार साहिल सम्राट,पिंकी गुप्ता आदि कलाकारों ने विध्न विनासक गणेश जी, श्रीराम दरबार, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, बाहुबली हनुमान, राधा-कृष्ण की रासलीला, सुदामा चरित्र, भोलेनाथ का ताण्डव नृत्य आदि झांकियों की अद्भुत अलौकिक अनुपम प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप के गायकों को सुनने एवं झांकियों को देखने के लिए रात भर श्रद्धालु जमे रहे। मथुरा, वृंदावन,बरसाने की फूलों की होली झांकी देख सभी श्रद्धालु खड़े होकर राधा- कृष्ण के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए उनके साथ थिरकने लगे इस अद्भुत मनोरम दृश्य को अपने मोबाइल के कमरे में कैद करने के लिए दर्शक बेताब दिखे। हवन पूजन के पश्चात पूर्वाहन 11 से शुरू हुआ भण्डारा रात 12 बजे तक चला। कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन करने वाले मिश्रा परिवार द्वारा जागरण के गायकों, झांकी कलाकारों एवं कलम के सिपाही पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह,अनिल शुक्ला, कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान आशुतोष मिश्रा, पंकज मिश्रा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी,मुकेश सिंह एवं समस्त मिश्रा परिवार के साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
शिवगढ़ की अन्य खबरे पढ़े :
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी