यह चुनाव सभी वर्गों के हक अधिकारों को सुरक्षित करने का चुनाव है
बाराबंकी : यह चुनाव सभी वर्गों के हक अधिकारों को सुरक्षित करने का चुनाव है आपका एक एक वोट देश की दशा दिशा के साथ किसानों व्यापारियों महिलाओं छात्र-छात्राओं श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित करने में मजबूती प्रदान करेगा इसलिए आपका वोट इस बार सिर्फ और सिर्फ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में ही पड़ना चाहिए।
उक्त विचार सभा के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में विधानसभा जैतपुर के ग्राम बांसा में तारिक किदवई द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
पूर्व मंत्री ने क्षेत्र वासियों से कहा कि मौजूदा सरकार ने छात्र किसान नौजवान महिलाएं श्रमिक सहित सभी धर्म वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया, भाजपा सरकार ने पूंजी पत्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी कंपनियों को उनके हवाले करके नौजवानों के हाथों से नौकरी छीनन कर दर-दर की ठोकने खाने के लिए मजबूर कर दिया हैं इन नौजवानों की पढ़ाई पर लाखों रुपया खर्च करने वाले माता-पिता अपने बच्चों की दुर्दशा देखकर हर नौजवान के माता-पिता चिंतित तो है ही साथ ही मौजूदा सरकार के प्रति इनके मन में आक्रोश भी चरम पर है नौजवानों किसानों महिलाओं छात्र-छात्राओं श्रमिकों का यह आक्रोश मैं इस मौजूदा भाजपा सरकार की विदाई की तारीख तय कर दी है, इसलिए आप सब से निवेदन और प्रार्थना है आप सब इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को हाथ के पंजे वाले खाने का बटन दबाकर भारी बहुमत से सांसद भेजने का कम कीजिए जिससे नौजवानों किसानों महिलाओं छात्र-छात्राओं श्रमिकों के हक अधिकारों के साथ हम सबके हक अधिकार दिलाने वाले देश के संविधान की रक्षा हो सके।
सभा को संबोधित करते हुए रामनगर विधायक पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई ने कहा कि यह चुनाव निर्णय चुनाव है इसलिए एकजुट होकर निर्णय लेकर हम सबको ऐसा सांसद और ऐसी सरकार बनानी है जो हर वर्ग धर्म संप्रदाय के लोगों के हक अधिकारों की रक्षा सुरक्षा करते हुए नौजवानों किसने की समस्याओं का समाधान कर सके इसलिए आप सब लोग तनुज पुनिया को अपना कीमती वोट देकर उनको सांसद भेजने का काम करें।
सभा को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही बनते ही 30 लाख सरकारी नौकरियों पर तुरंत नौजवानों की भर्ती की जाएगी महिलाओ को 8500 रुपए महीने मिलेंगे साथी हर व्यक्ति को 10 किलो अनाज भी दिया जाएगा किसने की फसल स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार एमएसपी पर खरीदी जाएगी।
जनसभा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई, जिला महासचिव हिमांशु यादव, प्रीतम सिंह वर्मा, सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, फजल इमाम मदनी, हसमत अली गुड्डू सानू सिंह राठौर, सुरेश चंद्र गौतम, वैभव सैनी, जसवंत यादव, राहुल गुप्ता, पूर्व डीसी कुदरती, शिवराज विश्वकर्मा, भवानी लोधी, श्रवण कुमार पूर्व प्रधान, शिवकुमार यादव, चंद्र प्रकाश राजवंशी, देशराज रावत, संजय कुमार रावत एडवोकेट, नंदलाल यादव, सोहनलाल गौतम, उदय राज गौतम, राजेश कुमार वर्मा, अवध राम वर्मा, अरविंद रावत, शिबली प्रधान, शकील सिद्दीकी, मोहम्मद सिद्दीकी, अनवर राइन, मतलूब अंसारी, डॉक्टर इलियास प्रधान तारिक जिलानी आदि सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।