वर्चस्व ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर किया गौरवान्वित वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहता है वर्चस्व
शिवगढ़,रायबरेली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के आए रिजल्ट में क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता के बेटे वर्चस्व राज गुप्ता ने हाईस्कूल में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ पब्लिक स्कूल अहिया रायपुर रायबरेली में पांचवा व जिले में आठवां स्थान अर्जित किया है। वर्चस्व ने माता-पिता एवं गुरुजनों को गौरवान्वित कर दिया है। वर्चस्व राज गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है। वर्चस्व ने बताया कि आगे चलकर वह वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। जीजीआईसी देवानन्दपुर रायबरेली में शिक्षिका के पद पर तैनात वर्चस्व की मां भावना गुप्ता ने बताया वर्चस्व हमेशा कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट किया करता है उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है एक दिन उनका बेटा वर्चस्व राज गुप्ता वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेगा। लखनऊ पब्लिक स्कूल अहिया रायपुर के प्रधानाचार्य अमित पाठक व विद्यालय के शिक्षकों ने वर्चस्व को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यापीठ के शिक्षकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं वर्चस्व के पिता राजकुमार गुप्ता को बेटे की सफलता पर ढेरों शुभकामनाएं दी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी