कृषक का शव गांव पहुंचते ही मच गया कोहराम
- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रूस्तमगंज का रहने वाला था कृषक
शिवगढ़,रायबरेली। सड़क हादसे में काल के गाल में समा गए कृषक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों कोहराम मच गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रूस्तमगंज मजरे खजुरों गांव के रहने वाले कृषक रामअचल शुक्रवार को शायंकाल बछरावां से बाइक से वापस घर आ रहे थे तभी बांदा-बहराइच हाईवे पर तिलेण्ड़ा के पास वैगेनार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे घटनास्थल पर ही रामअचल की दर्दनाक मौत हो गई थी। शनिवार की शाम पीएम से वापस लौटने के बाद जिनका शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम गया, परिजनों के करुण विलाप से समूचा गांव कराह उठा, जिनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। रामअचल की मौत से बेटे अरविंद, पत्नी भगवान देई, बेटी अर्चना का रो-रोकर बुराहाल है। अंतिम दर्शन यात्रा में शामिल मोहित विक्रम, मनोज रावत, संदीप कुमार, दशाराम,रामप्रकाश, रोहित गौतम, श्रवण रावत पंकज रावत, बबलू, अनूप आदि लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
गम में तब्दील हो गई परिवार की खुशियां
जनवरी 2024 में इकलौते बेटे अरविंद की शादी होने से रामअचल व उनका का पूरा परिवार खुशमगन था। शुक्रवार को वह बछरावां कुछ सामान लेने गए थे जहां से वापस लौट रहे थे तभी वहां सड़क हादसे का शिकार होकर काल के काल में समा गए, रामअचल को क्या पता था बछरावां से वापस लौटते समय तिलेण्डा में मौत उनका इंतजार कर रही है।