शांति ग्रुप ने गढ़ी में गरीब,बेसहारा एवं जरूरतमंदों को बांटे कंबल
- कंबल पाकर खिले उठे मुरझाए चेहरे
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत देहली अन्तर्गत गढ़ी में शांति ग्रुप ने दर्जनों गरीब, बेसहारा, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल बांटे,कंबल पाकर मुरझाए चेहरे खुशी से खिल उठे। गौरतलब हो कि देहली गांव के रहने वाले युवा समाजसेवी प्रांजुल अवस्थी ने अपनी पूज्य दादी मां की स्मृति में हर साल की तरह पड़़ रही कड़ाके की ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिए रविवार को गढ़ी गांव में शांति ग्रुप के बैनर तले दर्जनों गरीब, बेसहारा, वृद्धों दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल देकर जरूरतमंदों की मदद की।
कंबल पाकर वृद्धों एवं दिव्यांगों ने प्रांजुल अवस्थी और शांति ग्रुप के सभी सदस्यों को खूब दुआएं दीं। गौरतलब हो कि देहली गांव के रहने वाले युवा समाजसेवी प्रांजुल अवस्थी वर्ष 2011 से शांति ग्रुप के बैनर तले जरूरतमंदों की मदद करते चले आ रहे हैं। गढ़ी गांव के रहने वाले कृपाशंकर ने कहाकि शांति ग्रुप पिछले कई वर्षों से गरीबों,दिव्यांगों, जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। हर साल हांड कपाती ठण्ड में शांति ग्रुप गरीबों को कंबल देकर पुनीत कार्यकर्ता है उन्होंने कहा कि गरीबों जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी