ऊंचाहार विधायक ने 29 मार्गों का किया लोकार्पण-मनोज पाण्डेय
- क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता-मनोज पाण्डेय
- केवल भाषण बाजी से नहीं होता है क्षेत्र का विकास -मनोज पाण्डेय
रायबरेली : पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधान मंडल दल उ0प्र0विधान सभा के मुख्य सचेतक डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने आज ग्राम पंचायत भुसई का पुरवा, मतरौली, नेवादा, सरबहदा, सरांय तुलाराम, सेमरी रनापुर, भागीपुर, खालिकपुर कला, मनीपुर भटेहरी, हटवा, किषुनदासपुर, पूरनषाहपुर, सरांय हरदो, सहित 29 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, सरांय हरदो में आयोजित विषाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये ऊंचाहार विधायक ने कहा कि उन्हें खुषी है कि ऊंचाहार समग्र विकास की ओर तेजी से चल पड़ा है, श्री पाण्डेय ने कहा कि आज के युग में अगड़ा और पिछड़ा कुछ नहीं होता है, अगड़ा और पिछड़ा गांव होता है जो गांव मुख्य विकास से अछूता रह जाता है वही पिछड़ा है मेरा सपना है कि जब तक क्षेत्र में समता और समरसता की मूल भावना को विकास से जोड़ते हुये क्षेत्र के अन्तिम कोने तक विकास की किरण न पहंुचे तब तक मेरा संघर्ष निरन्तर चलता रहेगा।
पाण्डेय ने चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा इस ठिठुरती हुई सर्दी के मौसम में जब लोग गरम कम्बल और रजाई से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं उस समय देश के अन्नदाता अपने परिवार के साथ खेतों की फसल को बचाने के लिए युद्ध लड़ने का काम कर रहे हैं, पाण्डेय ने कहा कि देश और राज्य तभी समृद्धषाली हो सकता है जब अन्नदाता की समस्यायें दूर होंगी और वह आर्थिक रूप से सुदृढ होगा ।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट राजेन्द्र यादव, प्रधान प्रमोद सिंह फौजी, प्रधान प्रषान्त सिंह, प्रधान षिवनायक पाण्डेय, प्रधान षिव प्रसाद पासी, प्रधान राम मिलन पासी, प्रधान राजू यादव, प्रधान गुडडू यादव, प्रधान संदीप यादव, प्रधान विन्धेष्वरी पासी, प्रधान महादेव पाल, पप्पू पाठक, नरेन्द्र शुक्ला, संतराम पासी, प्रधान गयादीन पासी, प्रधान सुमित्रा पासी, जिला पंचायत सदस्य आदर्ष बाजपेयी प्रधान आषीष तिवारी, रोहनियां ब्लाक प्रमुख राकेश पासी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।