सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव को दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

टी. पी यादव /महराजगंज रायबरेली।समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथी पर बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन कर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सपाइयों ने श्रद्धांजलि देते हुए मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल और संघर्ष को याद करते हुए उनको सर्व समाज का सच्चा जनहितैषी नेता बताया।

महराजगंज में रायबरेली मार्ग स्थित सपा नेता के प्रतिष्ठान पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सपाईयों ने विधायक श्याम सुंदर भारती के नेतृत्व में पूरी श्रद्धा के साथ श्रद्धांजलि देते हुए अपने नेता को याद किया।कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद किया और अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में सपा संस्थापक के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि, नेताजी ने हमेशा ही गरीब, किसान, मजदूर के हितों की चिंता की है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जमीनी स्तर पर संघर्ष किया और यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री भी बने। रक्षा मंत्री बनकर देश के शहीदों को सम्मान दिया, उनके परिवारों को शहीद सैनिकों के शव दिलाने के लिए क्रांतिकारी निर्णय लिया और देश की रक्षा के लिए सीमाओं को मजबूती दी। आज देश में उनके जैसे धरतीपुत्र की राजनीतिक स्तर पर बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, वो दिन रात मेहनत करें और लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करें। यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ सपा नेता शत्रुघ्न मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष समर बहादुर यादव, सपा नेता फिरोज अहमद, जिला सचिव वीरेंद्र यादव, श्रीनाथ पासी आदि ने भी नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि के उपरांत सभा को संबोधित कर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन रामनरेश गौड़ ने किया।इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवता दीन यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित धोबी, सपा नेता बाबा दीन यादव, रामसनेही यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *