टी. पी यादव /महराजगंज रायबरेली। ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि पर रात में पिलर खड़ा करने वाले दबंग के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत ज्यौना के लेखपाल विपिन कुमार मौर्या ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि गाटा संख्या 894 ड रकबा 1.662 हे भूमि राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज है।
इसी जमीन के आंशिक भाग रकबा 0.013 हेक्टेयर भूमि पर पूरे उदवत सिंह मजरे ज्यौना गांव निवासी गंगाराम पुत्र बाबूलाल द्वारा रात में चोरी से पिलर खड़ा कर मिट्टी डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। लेखपाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर एक के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।