महराजगंज के लेखपालों ने जिला अधिकारी से बकाया मानदेय दिलाने की मांग की, सौपा ज्ञापन
टी. पी यादव /महराजगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा तहसील महराजगंज के लेखपालों ने जिला अधिकारी से बकाया मानदेय दिलाने की मांग की एसडीएम व तहसीलदार के द्वारा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को लिखित ज्ञापन दिया। दिये हुए ज्ञापन मे बताया गया कि बताया आय जाति निवास व कृषि गणना के लंबित मानदेय का भुगतान कराया जाए।लेखपालों ने बताया कि आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद द्वारा जनपद रायबरेली को धनराशि उपलब्ध कराई गई थी जिसका वितरण कृषि गणना करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों तथा तत्समय समय तहसील में कार्यरत उप जिला अधिकारी तहसीलदार व लेखपालों के मध्य किया जाना था किंतु लगभग 20 माह का समय बीत जाने के उपरांत भी उक्त भुगतान संबंधित कर्मियों को नहीं हो सका इसी प्रकार जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत लेखपालों द्वारा आय जाति निवास प्रमाण पत्रों मे नियमित रिपोर्ट लगाई जाती है ।जिसके एवज में लेखपालों को आवेदन पत्रों की प्रिंटिंग इत्यादि में आने वाले खर्च के लिए प्रति प्रमाण पत्र₹5 प्रदान किए जाने का प्रावधान है ।
चार वर्ष का समय बीत जाने के उपरांत एक बार भी उक्त बकाया धनराशि का भुगतान लेखपालों को नहीं किया गया । उच्च अधिकारियों द्वारा भूलेख कार्यालय को भुगतान हेतु कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए किंतु भुगतान नहीं हुआ। भुगतान संबंधी समस्याओं पर ध्यान न दिए जाने से लेखपालों में निराशा व आक्रोश व्याप्त है यदि शीघ्र ही लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो लेखपाल संघ आय जाति निवास प्रमाण पत्रों पर रिपोर्टिंग व कृषि गणना संबंधी कार्यों का बहिष्कार करने हेतु बाध्य भी होगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा महराजगंज की लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष दार्शिता श्रीवास्तव मंत्री राजीव मिश्रा आदि लेखपालों ने जिला अधिकारी को एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से लिखित ज्ञापन दिया ।