रायबरेली : विद्युत विभाग की लापरवाही से एक दर्जन से अधिक गांवों में रातभर पसरा रहा सन्नाटा

  • उमस भरी गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों को गोदी में लेकर घरों के बाहर बैठे रहे ग्रामी
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की अर्थी निकालकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

शिवगढ़,रायबरेली। जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से एक दर्जन से अधिक गांवों में सारी रात अंधेरा पसरा रहा। उमस भरी अंधेरी रात में ग्रामीण छोटे-छोटे बच्चों को गोदी में लेकर रातभर दरवाजे बैठकर दफ्ती,कपड़ा,बेना हांकते रहे। आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में विद्युत विभाग के खिलाफ अर्थी निकालकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। गौरतलब हो कि विद्युत विभाग की लापरवाह कार्यशैली के चलते बैंती फीडर के 1 दर्जन से अधिक गांवों में रविवार की रात भर अंधेरा रहा पसरा रहा।

1 दर्जन से अधिक गांवों की करीब 40000 की आबादी अंधेरे और भीषण गर्मी से रात भर परेशान रही। गर्मी के चलते बच्चे बूढ़े और जवान परेशान दिखे ग्राम पंचायत बैंती, सूरजपुर, दहेली, कुम्भी सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग रात में घरों के बाहर बैठ कर रतजगा करते नजर आए। बैंती में गुस्साए ग्रामीणों ने रात 3 बजे विद्युत विभाग की अर्थी निकाल कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मजे की बात यह रही की ग्रामीण विद्युत विभाग के जेई रवि गौतम व एसडीओ विजय यादव के सीयूजी नम्बरों पर लोग कॉल करते रहे लेकिन फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के लाइनमैन और कर्मचारियों को फोन मिलाया गया तो उनके नम्बर स्विच ऑफ मिले। ग्रामीण अशोक कुमार, पप्पू जायसवाल, दीपू साहू, विवेक कुमार, प्रशान्त कुमार,हर्षित सहित सैकड़ों लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के जो सीयूजी नम्बर एसडीओ और जेई के हैं इन लोगों को जब फोन करो तो उठाते नहीं बिना किसी सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता यहां तक शिकायत करने के बावजूद भी लाइट नही बनती है।

और जब कोई भी कर्मचारी बिजली बनाने आता है तो बिना सुविधा शुल्क लिए सही नहीं करता जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। इस बारे में जेई रवि गौतम से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि जो कर्मचारी लाइट सही कर रहा था उसके हाथ में चोट लग गई थी जिसके कारण सुबह 6 बजे आपूर्ति शुरू की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *