जीजीआईसी डीह की छात्रा स्नेहा पाण्डेय ने विज्ञान वर्ग में 80% अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन
रायबरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल की परीक्षा 2023 मे जीजीआईसी डीह की छात्रा स्नेहा पाण्डेय ने विज्ञान वर्ग में 80% अंक हासिल कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है। साधारण परिवार एवं सीमित संसाधनों में रात दिन परिश्रम कर मेहनत का परिणाम हासिल करने में सफल रही छात्रा के परिवारी जन पिता आशीष कुमार पाण्डेय माता अनीता पाण्डेय, रीता पाण्डेय, गुड़िया पाण्डेय, साधना पाण्डेय द्वारा मेधावी छात्रा को मिठाई खिलाकर माल्यार्पण किया तथा उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। छात्रा की सफलता पर सभी परिवारी जनों में खुशी की लहर दिखाई दी ।











