ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल ! एक की दर्दनाक मौत

● लाही बॉर्डर गुमावां से अपने घर पूरे सुहागमती मजरे जुगराजपुर आ रहे थे बाइक सवार

हैदरगढ़ – महराजगंज हाईवे पर कोनी मोड़ के पास हुआ हादसा

रिपोर्टर – अंगद राही

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत हैदरगढ़ – महराजगंज हाईवे पर स्थित कोनी मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 2 युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को सायंकाल मृतक युवक का शव गांव पहुंचते गांव में मातम छा गया। जानकारी के मुताबिक पूरे सुहागमती मजरे जुगराजपुर के रहने वाले सगे भाई शिवलाल पुत्र सहदेव उम्र 35 वर्ष, लक्ष्मी नारायण पुत्र सहदेव उम्र 32 वर्ष व गांव के ही रहने वाले विजय कुमार पुत्र जगदीश उम्र 25 वर्ष तीनों एक ही बाइक से शनिवार को सायंकाल गुमावां लाही बॉर्डर किसी काम से गए थे जहां से वापस घर लौट रहे थे तभी रात करीब साढ़े 8 बजे हैदरगढ़- महराजगंज हाईवे पर स्थित कोनी मोड़ के पास लकड़ी से लदी अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार शिवलाल, लक्ष्मी नारायन, विजय कुमार तीनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी होते ही ग्रामीणों द्वारा जिन्हे एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुचाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए तीनों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में शिवलाल की हालत में सुधार ना होता देख डॉक्टरों ने शिवलाल को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में रविवार की सुबह करीब 8 बजे शिवलाल की मौत हो गई। ट्रामा सेन्टर पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल शिवलाल को मृत घोषित कर। शिवलाल चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। शिवलाल की मौत से बड़े भाई शिवनारायन, सझले भाई लक्ष्मी नारायन, छोटे भाई सहदेव, पत्नी राजकला, मां शुखराना, पुत्र लवकुश उम्र 10 वर्ष, बेटी नेहा उम्र 7 वर्ष, नित्या उम्र 4 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में घायल मृतक के सगे भाई लक्ष्मी नारायन और विजय कुमार का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के शव का पीएम और अन्तिम संस्कार हो गया है। तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्जकर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *