शिवगढ़ ब्लाक ब्लॉक सभागार में मनाया गया पंचायती राज दिवस

रिपोर्ट – अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में प्रभारी एडीओ पंचायत भोलेंद्र वर्मा की अगुवाई में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों को पर्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन दिखाया एवं सुनाया गया। गौरतलब हो कि 24 अप्रैल वर्ष 2010 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था। उन्होंने उल्लेख किया कि था अगर पंचायती राज संस्थाओं ने ठीक से काम किया और स्थानीय लोगों ने विकास प्रक्रिया में भाग लिया, तो माओवादी खतरे का मुकाबला किया जा सकता है। वहीं प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2015 को सरपंच पति संस्कृति को खत्म करने का निर्देश दिया था उन्होंने कहा था कि- कानून ने महिलाओं को अधिकार दिए हैं।

जब कानून उन्हें अधिकार देता है, तो उन्हें अवसर भी मिलना चाहिए। किन्तु दुर्भाग्य है कि अभी तक सरपंच पति संस्कृति खत्म नही हुई है। बैठकों में महिला प्रधानों की संख्या न के बराबर रहती है। जिनकी जगह उनके पति अथवा पुत्र या और कोई प्रतिनिधित्व करता नजर आता है। वहीं सोमवार को आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री ने अपने लाइव सम्बोधन में कहाकि देश में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, पहले की सरकारों ने कैसे पंचायतों से भेदभाव किया। हम पंचायतों को सशक्त कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, 2014 से पहले 10 साल में केंद्र सरकार की मदद से 6000 के आसपास पंचायत भवन बनाए गए थे। हमारी सरकार ने 8 साल में 30,000 से ज्यादा नए पंचायत भवन बनवाए हैं। ये दिखाता है कि हम गांव के लिए कितने समर्पित है। इस मौके पर ग्राम पंचायतों में सराहनीय कार्य करने वाले गोविंदपुर प्रधान राजकुमार सिंह, गूढ़ा प्रधान रामादेवी, ऐमापुर प्रधान पूजा सिंह,दहिगवां प्रधान,ढोढ़वापुर प्रधान नरेंद्र सिंह, कुम्हरावां प्रधान रमेश कुमार मौर्य, रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत, खजुरों प्रधान सोनम वर्मा,भौसी प्रधान लीलावती सहित करीब एक दर्जन ग्राम प्रधानों को प्रभारी एडीओ पंचायत भोलेन्द्र वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतें पहले से अधिक मजबूत हुई है। ग्राम पंचायतें तरक्की की राह पर आगे बढ़ रही हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित सिंह, अंकित वर्मा, विनोद कुमार, अनिल वर्मा,अशर्फीलाल यादव, जानकी शरण जायसवाल, रिंकू सिंह, सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *