पति सउदिया में करता रहा काम 3 बच्चों की माँ गैर मर्द के साथ लड़ाती रही इश्क हुई ठगी का शिकार

रिपोर्ट:- निशांत सिंह 

  • पति की गाढ़ी कमाई का पांच लाख उड़ाया मजनू के ऊपर  ।

नसीराबाद रायबरेली/ रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र की एक गांव की शादी शुदा महिला ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए नसीराबाद थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुढा कोबी गांव का है जहां शादी शुदा तीन बच्चों की मां अपने पति के साथ शुक्रवार के दिन नसीराबाद थाना परिसर में पहुंचकर तहरीर देते हुए गांव के युवक अरबिंद पर आरोप लगाया है कि गांव का अरविंद पुत्र कृपाल वर्मा 1 वर्ष से उसके साथ नाजायज संबंध बनाता रहा यही नहीं उसको बहला-फुसलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम करता रहा और कई शहरों में ले जाकर भ्रमण करवाया घटना के समय महिला का पति सऊदिया में था और उसी बीच महिला के खाता पर करीब पांच लाख रुपए भेजा था जिसको अरविंद ने बहाना बाजी करते हुए ठगी के रूप में सारा रुपया पैसा निकलवा कर ठग लियाा।

महिला ने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह तक बाहर लेकर रहे जब हमें पूर्ण रूप से होश आया तो वह अपने घर बच्चों के पास जाना चाहतीं हैं जिद करने पर अरबिंद महिला को घर लाया तो उसका पति भी घर आ चुका था और शुक्रवार को पति के साथ नसीराबाद थाना परिसर में पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की ।

 

कुढ़ा गांव कोबी ग्रामीणों की माने तो विवाहित तीन बच्चों की मां और अरविंद दोनों के बीच एक वर्ष से प्रेम संबंध चलता रहा महिला का पति सौदिया में रहता था इसी बीच दोनों में बातचीत होते होते मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया और 1 वर्ष से दोनों मे प्रेम प्रसंग चलता रहा पति के गैर मौजूदगी में गैर मर्द के साथ रंगरलियां मनाती रही ।

मामला जानकारी में आया है जांच कराई जा रही है जो भी सत्यता होगी उस पर कठोर कार्रवाई होगी ।

 – थाना अध्यक्ष राकेश चन्द्र आनन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *