गोझवा-मनाखेड़ा जाने का रास्ता खराब, ग्रामीण,शिक्षक व बच्चे परेशान,जिम्मेदार मौन

बछरावां : विकास क्षेत्र के गोझवा गावं के मुख्य मार्ग से बछरावां को जाने वाले खड़ंजा मार्ग गोझवा गावं की सीमा तक पिछले कई वर्षों से खराब है।गांव के लोगों के द्वारा इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान,सचिव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से की हैं, लेकिन स्थिति जस के तस है। ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर अब वे इसकी शिकायत किससे करें।

विकास क्षेत्र बछरावां के ग्राम शेखपुर समोधा में गोझवा-मनाखेड़ा गांव स्थित है।इस गावं को जाने वाले सभी रास्तों की स्थिति बहुत खराब है।गोझवा से बछरावां जाने वाली मुख्य सड़क गोझवा गावं के बाहर की सीमा तक खड़ंजें की हालत पिछले दो वर्षों से बहुत ही दयनीय बनी हुई है। स्थिति यह है कि खड़ंजें की हालत काफी जर्जर तथा जगह-जगह गड्ढा बन जाने के कारण सड़क पर वाहनों के आवागमन के साथ आम लोगों को राहगीरों के सामने कई वर्षों से भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थिति यह है कि सड़क जर्जर होने के कारण आम जनों को पैदल चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

इस मार्ग से लोगों को शिक्षा प्राप्त करने के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जो कि इसी गावं में संचालित है आना-जाना पड़ता है।यहाँ के लोगों को शिक्षा,इलाज ,बाजार,रोजगार सहित अन्य खरीदारी के लिये प्रतिदिन बछरावां जाना पड़ता है। बेमौसम हुई बरसात से गावं के बाहर की सड़क गावँ की सीमा तक बहुत खराब हो गई है।इस खड़ंजे के मार्ग पर इतने अधिक गड्ढे हो चुके हैं कि यहां से गुजरने वाले ऑटोरिक्शा,दोपहिया, कार व अन्य वाहन आए दिन पलटने की संभावना रहती है। आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं व मरीज चोटिल भी हो जाते हैं।

इसकी शिकायत यहां के ग्रामीण स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों से कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उन्हें हमेशा निराशा ही हाथ लगी।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 2 साल से सड़क जर्जर है। उनका कहना है कि कई सालों से इस मार्ग पर मरम्मत का कार्य भी नहीं किया गया है।जिस कारण खड़ंजें के गड्ढों पर बरसात का पानी भरा जाता है।बच्चों को पढ़ने एवं इलाज हेतु आने जाने सहित कई कामों के लिए इसी खराब पड़े सड़क से जाना पड़ता है।।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवम प्राथमिक विद्यालय जाने वाले सभी खड़ंजे गड्ढे में तब्दील हो रहे है। बारिश के चलते चारों तरफ कीचड़ व गंदगी पसरी है।बच्चे गंदगी भरे रास्ते पर चलकर स्कूल पहुंच रहे हैं।

खड़ंजें में पानी जमा होने के कारण फिसलन भी शुरू हो गई है।

कई बार बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके है। गांव के राहगीरों का सफर आराम के बजाए दर्द में तब्दील हो चुका है। हर दिन लोग बदहाल व जर्जर सड़क का दंश झेल रहे हैं।लोगों का कहना है कि बेमौसम हुई बरसात में जब यह हाल है तो बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी बद से बदतर हो जाएगी। यदि रास्ते को जल्द ठीक न कराया गया तब कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।ग्रामीणों ने यथाशीघ् गावं के सभी खड़ंजों की मरम्मत कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *