रंग लाई ‘इंटेक’ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर कुमार पासी की मेहनत

  • जल्द बनेगा तकिया से पूरे अवस्थी तक सम्पर्क मार्ग

शिवगढ़,रायबरेली। आखिरकार भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटेक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर कुमार पासी की मेहनत रंग लाई। पीडब्लूडी विभाग जल्द ही तकिया से पूरे अवस्थी तक डेढ़ किलोमीटर लम्बा सम्पर्क मार्ग बनाएगा, इस सम्पर्क मार्ग के बनने से ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। गौरतलब हो कि वर्ष 2010-11 में मानकों को ताक पर रखकर अम्बेडकर योजना अन्तर्गत नेरथुआ ग्राम पंचायत के तकिया से दुल्लापुर होते हुए पूरे अवस्थी तक डेढ़ किलोमीटर लम्बा सम्पर्क मार्ग बनाया गया था, जो पिछले एक दशक से पूरी तरह से गड्ढों में था। जिसके चलते इस सम्पर्क मार्ग पर साधन से चलना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा।

इस सम्पर्क मार्ग के गड्ढों में तब्दील होने के चलते आए दिन राहगीर एवं स्कूली छात्र छात्राएं गिरकर चोटिल होते रहते थे। सम्पर्क मार्ग की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से दर्जनों बार गुहार लगाई किंतु नतीजा शून्य रहा किसी ने ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं समझा। थक हार कर इस सम्पर्क मार्ग को पीडब्ल्यूडी विभाग में दर्ज कराने एवं निर्माण को लेकर 19 सितम्बर 2022 को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर कुमार पासी ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद को संबोधित ज्ञापन रायबरेली जिलाधिकारी को सौंपा।

जिसे लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने गम्भीरता से लेते हुए इसी फरवरी माह में पीडब्लूडी विभाग में दर्ज करा दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही ईश्वर कुमार पासी ने बीती 17 फरवरी को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागीय अध्यक्ष संदीप कुमार से मुलाकात की जिसके पश्चात उन्होने तत्काल प्रभाव से प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह को निर्देशित किया।

अधिशासी अभियन्ता के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जब जेई श्रीनरायन राय अपनी 5 सदस्यीय टीम के साथ रोड नापने पहुंचे तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय लोगों ने ईश्वर कुमार पासी व लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के प्रति आभार प्रकट करते हुए ईश्वर कुमार पासी को बधाई दी और कहा कि जो रोड बनने जा रही है इसका पूरा श्रेय ईश्वर कुमार को जाता है। जेई श्रीनारायण राय ने बताया कि नाप हो गई है तत्काल प्रभाव से एस्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा। स्वीकृत मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *