हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिव मन्दिर

शिवगढ़,रायबरेली। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवगढ़ के अधिकतर मन्दिरों में ओम नमः शिवाय का जाप किया गया। क्षेत्र के श्री बरखण्डेश्वर महादेव मन्दिर में प्रात: 4 बजे से दोपहर बाद तक जलाभिषेक के लिए भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रही। विदित हो कि 43 ग्राम पंचायत वाले विकास क्षेत्र शिवगढ़ में कुल 108 शिव मन्दिर हैं।

जिसमें सबसे प्राचीन व सबसे बड़ा मन्दिर शिवगढ़ कस्बे से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री बरखण्डेश्वर महादेव मन्दिर है। जो करीब 400 वर्ष पुराना है इस शिव मन्दिर में जहां प्रति सोमवार भक्तों को भारी की भीड़ लगती है वहीं सावन के सोमवार और महाशिवरात्रि को भक्तों की भीड़ देखते नही बनती। महा  शिवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के शिवली स्थित प्राचीन कालीन अवसाने महादेव मंदिर जलाभिषेक एवं मेले का आयोजन किया गया।

इसके साथ ही कोटवा स्थित भैसेश्वर महादेव मन्दिर,ओसाह स्थित महादेव मन्दिर,बैंती स्थित मध्य रामेश्वर मन्दिर,बैंती बाजार स्थित महादेव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाअभिषेक कर मनवांछित मनोकामनाएं मांगी। मंदिरों में उमड़ी को देखते हुए पुलिस प्रशासन बिल्कुल अलर्ट रहा। श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर पहुंची जिला पंचायत सदस्य अंजली ने जलाभिषेक कर मनोकामना मांगी। सुबह से देर शाम तक शिव मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *