भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का किया गया सुन्दर वर्णन
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पूरे गौंहर मजरे गुमावां स्थित श्री शीतलेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में गत वर्षो की भांति महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा के पांचवे दिन कथावाचक पंडित सुमित मिश्रा सलोना ने अपनी अमृतमयी वाणी से भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुन्दर वर्णन किया।
कथा सुनकर भक्ति रस में सराबोर होकर श्रोतागण भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाने लगे। नरसिंह ऑटोमोबाइल्स बजाज एजेंसी लाहीबॉर्डर गुमावां के प्रबंधक सूरज ने बताया कि हर साल की तरह महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मन्दिर के संस्थापक रामसागर साहू की अगुवाई में इस बार कथा के समापन पर महाशिवरात्रि के दिन तेरहवां विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र ही नहीं दूरदराज से हजारों श्रद्धालु आकर श्री शीतलेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेककर प्रसाद चखकर मनोकामना मांगेंगे।











