युवक पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

  • सीसीटीवी फुटेज खंगालने एवं जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ खण्ड बौद्धिक प्रमुख रामेश्वर सिंह के पुत्र के ऊपर कार सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर दिया,जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिवगढ़ खण्ड बौद्धिक प्रमुख रामेश्वर सिंह ने थाने तहरीर दी है कि उनका पुत्र खड़ग सिंह जो सोमवार की रात 8 बजकर 40 मिनट पर अपने घर से भवानीगढ़ चौराहा घरेलू सामान लेने जा रहा था तभी थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाइवे पर स्थित शिवगढ़ नगर पंचायत कार्यालय के समीप कार सवार 4 अज्ञात 4 बदमाशों ने जानलेवा हमला करके सोने की चेन व 2000 रुपए लूट कर फरार हो गए।

जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मरणासन्न अवस्था में खड़क सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने भवानीगढ़ गोल चौराहे से लेकर अहलादगढ़ पेट्रोल पम्प तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ लोगों से पूछताछ भी की। वहीं खण्ड बौद्धिक प्रमुख रामेश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात उनका पुत्र खड़ग सिंह कुछ समान लेने भवानीगढ़ जा रहा था तभी नगर पंचायत कार्यालय के समीप कार से आए चार अज्ञात बदमाशों ने उनके बेटे खड़ग सिंह के ऊपर जानलेवा हमला कर उनकी सोने की चैन और 2000 रुपये लूटकर मौके से फरार हो गये। इस बारे में थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा तहरीर मिली है पुलिस जांच कर रही है जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *