फॉलोअप : कातिलों का सुराग लगाने में नाकाम पुलिस ! एक सप्ताह बाद भी नही हो पायी शिनाख्त
-
5 फरवरी की सुबह खून से लथपथ मिला था शव
-
पीएम रिपोर्ट के विषय में जानकारी देने से कतरा रही पुलिस
रायबरेली। थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत चण्डी का पुरवा मजरे गुमावा में एक सप्ताह पूर्व हुई अज्ञात युवक की हत्या का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं। हत्या का खुलासा तो दूर की बात अभी तक पुलिस मृतक की शिनाख्त तक नही लगा पायी है। आलम यह है कि पुलिस पीएम रिपोर्ट के विषय में जानकारी देने से कतरा रही है। गौरतलब हो कि बीती 5 फरवरी दिन रविवार की सुबह चण्डी का पुरवा मजरे गुमावां में जौनपुर ब्रांच के समीप खाली पड़े खेत में 26 वर्षीय अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिला था, जिसके सिर में छेद मिले थे।
जिसे देखते ग्रामीणों ने गोली मारकर युवक की हत्या की आशंका जतायी थी। वहीं मृतक के शव से करीब 20 फुट की दूरी पर शराब की खाली बोतलें मिली थी। पुलिस का कहना था कि जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता, पुलिस का कहना था कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कैसे युवक की हत्या हुई। किन्त एक सप्ताह से अधिक समय बीतने को है हत्या का खुलास तो छोड़ दीजिए अभी तक पुलिस मृतक अज्ञात युवक की शिनाख्त तक नही लगा पायी है।
युवक की हत्या के 3 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया है इसकी जानकारी नहीं दे रही है। सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्या है उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में है जो पुलिस मीडिया को बताने से कतरा रही है।पीएम रिपोर्ट की विषय में जानकारी लेने के लिए जब महराजगंज सीओ अरुण कुमार नौहवाल से बात की गई तो उनका कहना था कि पीएम रिपोर्ट कॉन्फिडेंशियल रहती है रिपोर्ट हम बता नहीं सकते।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










