घायल लंगूर से पीछा छुड़ाता नजर आया पशुपालन और वन विभाग
रायबरेली। सड़क हादसे में घायल लंगूर से पीछा छुड़ाता नजर आया पशुपालन विभाग और वन विभाग। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे किसी अज्ञात वाहन ने हाईवे पार कर रहे लंगूर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे लंगूर जख्मी होकर मरणासन्न अवस्था में हाईवे पर पड़ा था।हाइवे से गुजरने वाले लोग तमाशाबीन बने थे, तभी थाना क्षेत्र के गूढ़ा मजदूरी करने जा रहे अम्बेडकर नगर मजरे भवानीगढ़ के रहने वाले रामसजीवन, हरिनाम,अनिल, श्रवण ने किसी तरह घायल लंगूर को पशुचिकित्सालय शिवगढ़ पहुंचाया। जहाँ मौजूद पशु चिकित्साधिकारी डा.इंद्रजीत वर्मा ने लंगूर का इलाज तो किया किंतु कहने लगे 3 बजे के बाद हमारी जिम्मेदारी नहीं है इसके बाद इसे जहां ले जाना हो ले जाइएगा। बाद में कुछ जागरूक लोगों के पहुंचने पर पशु चिकित्साधिकारी ने वन विभाग के डीएफओ को फोन पर सूचना दी। भाजपा नेता के फोन करने पर पहले तो पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि डीएफओ ने बताया है कि घायल बन्दर को रखने का उनके यहां कोई जियो नहीं है। बाद में महराजगंज नर्सरी से मोटरसाइकिल से शिवगढ़ पशु चिकित्सालय पहुंचे गार्ड भारत लाल और भाईलाल बुरी तरह जख्मी लंगूर को मोटरसाइकिल पर लादकर ले जाने लगे जिससे लंगूर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों के दबाव पर करीब 5 बजे तड़पते लंगूर को वन विभाग की टीम ई-रिक्शा से अपने साथ महराजगंज नर्सरी के लिए लेकर गई। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि महराजगंज से आए विभाग के गार्ड भरत लाल और भाईलाल ई-रिक्शा से लंगूर को अपने साथ लेकर गये हैं जहां महराजगंज पशु चिकित्सालय द्वारा लंगूर का इलाज किया जाएगा।
3 घण्टे तक वाहन ढूंढता रहा पशुपालन और वन विभाग
पशु चिकित्सालय शिवगढ़ में सचल वाहन तो है। किंतु तड़पते लंगूर को सचल वाहन से महराजगंज नर्सरी तक भेजना मुनासिब नहीं समझा। सचल वाहन के विषय में जब पशु चिकित्साधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सचल वाहन सिर्फ दवा लाने और स्टाफ के लिए है जो रायबरेली वैक्सीन लेने गया है। जब कि सचल वाहन शिवगढ़ कस्बे में खड़ा था वहां के लोगों से जानकारी ली गई तो लोगों बताया अक्सर यह गाड़ी यही खड़ी रहती है कभी-कभी कुछ देर के लिए जाती है। जिसके संबंध में जब पशु चिकित्साधिकारी से बात की गई तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बात बदलते हुए कहा कि सुबह वैक्सीनेशन करने के लिए पशु चिकित्सालय के कर्मचारी लेकर गए थे हो सकता हो वापस आ गई हो।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










