2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली में लहराना है भाजपा का परचम : राजा राकेश प्रताप सिंह
-
शिवगढ़ भाजपा मण्डल कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शिवगढ़ भाजपा कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला महामंत्री शरद सिंह ने कहा कि हमें इस बात पर जोर देना होगा कि किस प्रकार से हमारा मण्डल मजबूत हो, न्याय पंचायत कैसे मजबूत हो, हमारा बूथ कैसे मजबूत हो, हमारा शक्ति केन्द्र कैसे मजबूत हो। जिसके लिए भाजपा की नीतियों, सिद्धांतों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचानी होगी।
शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जीबी सिंह ने कहा कि अन्य पार्टियां सिर्फ चुनावा में नजर आती हैं किंतु भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसका एक-एक कार्यकर्ता हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि नगर पंचायत की सीट भाजपा की झोली में डालने के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से कांग्रेस का सफाया करके भाजपा का परचम लहराना है। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ अभी से लग जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो भाई-भतीजे एवं परिवारवाद से हटकर सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही हैं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुमार हनुमन्त प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, पदुम नारायण शुक्ला, गया प्रसाद लोधी,भाजपा नेता सरोज गौतम, अनुज मौर्या, भद्रपाल सिंह, रामशरण यादव, रविंद्र शर्मा, नागेंद्र सिंह, मीना रावत, टीनू चंद्रा रावत, रमेश शुक्ला, श्रवण पांडेय, किरण तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










