थोड़ी देर बाद ( अजनबी ) पुस्तक को लेकर पाठकों का इंतजार होगा खत्म

RaeBareli News: जनपद रायबरेली के रहने वाले अभय प्रताप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक थोड़ी देर बाद ( अजनबी ) का लोकार्पण होगा जल्द। इसी के साथ पाठकों का इंतजार भी होगा खत्म। पुस्तक थोड़ी देर बाद ( अजनबी ) मार्गदर्शन के साथ – साथ कहानियों से भरी पुस्तक है। इस पुस्तक को दिल्ली के आद्विक प्रकाशन ने प्रकाशित करने का किया था निश्चय। अभय प्रताप सिंह  युवा ओजस्वी लेखक हैं ।

पुस्तक थोड़ी देर बाद ” अजनबी ” इनकी तीसरी पुस्तक है जबकि पहली पुस्तक ” कहानी हर विद्यार्थी की नई उम्मीद ” में उन्होंने शिक्षा के प्रति अपने समर्पण की भावना का उदगार व्यक्त किया था और दूसरी पुस्तक ” द माइंड एक प्रेरणादायक संघर्ष ” में उन्होंने वास्तिवक जीवन से और संघर्षों से परिचय करा कर विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम किया था। उन्होंने ” थोड़ी देर बाद ” ( अजनबी) पुस्तक में भी वो, कहानियों के माध्यम से लोगों के मध्य जुड़े रहना चाहते हैं और समाज को एक नया रूप देना चाहते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *