पंचायत भवन रानीखेड़ा में आयोजित कृषक गोष्ठी सम्पन्न
- गोष्ठी में कृषकों की विभिन्न समस्याओं का किया गया निस्तारण
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पंचायत भवन रानीखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश सिंह पटेल के नेतृत्व में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषक गोष्ठी में उपस्थित किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश चौधरी, जिला महामंत्री शैलेंद्र चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी विक्रम, ग्राम प्रधान विकास यादव ने कृषक गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों से वार्ताकर समस्याओं का निस्तारण किया।
गोष्ठी में आए कृषकों ने बताया कि ब्लॉक द्वारा उनके खेत में छूट पर जो बोरिंग कराई गई है उसमें सिर्फ 40 फुट ही पाइप डाली गई है,शेष बची पाइप बोरिंग करने आए कर्मचारी अपने साथ वापस लेकर चले गए हैं। कृषकों का कहना है कि बरसात के दिनों में तो बोरिंग से इंजन पानी उठा लेगा किंतु गर्मी के दिनों में बोरिंग फेल हो जाएगी, जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं कुण्डौली माइनर में पानी में न आने की समस्या किसानों ने रखी जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता से बात कि तो अधिशासी अभियंता ने बताया 2 दिनों के अन्दर माइनर में पानी छोड़ दिया जायेगा।
इसके साथ ही कृषकों की किसान सम्मान निधि में रही दिक्कतों का समाधान किया गया। गोष्ठी में कृषकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किए जाने के साथ ही कृषि बजट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला कार्यसमिति सदस्य अखिलेश सिंह पटेल ने कहाकि भारत सरकार का कृषि बजट किसानों के लिए फायदेमंद है।
इस बार सरकार ने कृषि बजट में कृषि ऋण 18.5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 20 लाख करोड़ कर दिया है, जिससे किसान लाभान्वित होंगे। सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की है जो किसानों के लिए ही नहीं पूरे राष्ट्र के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से भोजन की थाली विषमुक्त हो जाएगी। इस मौके पर तिलेण्ड़ा प्रधान मंसाराम, अशोक कुमार,अजय, दिनेश यादव, राजेश कुमार, शिवबरदान सिंह, बबलू, परदेसी आदि लोग मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










