इकोलिप्टस के 70 सरकारी पेड़ बेचने के आरोप में पुलिस ने एक के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के बहादुर नगर में सरकारी तालाब की पटरी पर लगे 70 इकोलिप्टस पेड़ काटकर बेचने के आरोप में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हल्का लेखपाल सुनील कुमार के मुताबिक उन्हे फोन से जानकारी मिली कि बहादुर नगर में तालाब की पटरी पर लगे यूकेलिप्टस के 70 पेड़ राजकुमार पुत्र रामकुमार निवासी बक्सीखेड़ा मजरे बहादुर नगर ने काटकर बेच दिया है।
शुक्रवार को जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल सुनील कुमार ने जब तालाब की पैमाइश की तालाब की पटरी पर लगे यूकेलिप्टस सभी 70 पेड़ तालाब की जमीन में ही निकले जिस पर नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता के आदेश पर हल्का लेखपाल सुनील कुमार ने यूकेलिप्टस के पेड़ो को काटकर बेचने के आरोप में तहरीर देकर राजकुमार पुत्र रामकुमार के खिलाफ शिवगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर इकोलिप्टस के पेड़ काटकर बेचने के आरोप में राजकुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










