आखिर कार काफी गहमागहमी के बीच हाजीपुर कोटे का चुनाव हुआ संपन्न

  • नीतू पांडे ने दीपका मिश्रा को 93 वोटों से पराजित किया

रिपोर्ट:- निशांत सिंह 

परसदेपुर,रायबरेली:-आखिर कार गहमागहमी के बीच हाजीपुर ग्राम पंचायत का कोटे का चुनाव हुआ सम्पन्न।नीतू पाण्डेय ने दीपिका मिश्रा को 93 वोटों से पराजित किया।

बताते चलें कि डीह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत हाजीपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पिछले कोटेदार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी हो गई। जिसमें 17जनवरी को चुनाव सम्पन्न कराना था,जो पुलिस के सामने मारपीट होने व ग्राम प्रधान के न  होने के कारण नहीं हो सका। जिसमें एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ था। पुलिस ने कई लोगों ने खिलाफ 151व 107/116की कार्य वाही की थी जिसमें कई निरीह लोगों को पुलिस ने निशाना बनाया था। दुबारा 24जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई,उस दिन किसी कारणवश चुनाव प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया।

9फरवरी को फिर तारीख रखी गई और पुलिस की मौजूदगी में चुनाव सम्पन्न हुआ। पुलिस ने नसीराबाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने जा रही रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुला लिया, जिससे अराजक तत्वों के हाथ पैर फूल गए और चुनाव सम्पन्न हो गया।

चुनाव में दो दावेदार ही चुनावी समर में उतरे। जिसमें एक पक्ष से नीतू पाण्डेय पत्नी भूपेंद्र पाण्डेय व दूसरे पक्ष से दीपिका मिश्रा पत्नी अतुल मिश्रा मैदान में दिखाई दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को अलग अलग बिठा दिया और वोट डालवा दिया।

ए डी ओ पंचायत रामधारी प्रसाद व सचिव रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि दीपिका मिश्रा को 470वोट व नीतू पाण्डेय को 563वोट मिले। जिसमें नीतू पाण्डेय ने दीपिका मिश्रा को 93वोटों से पराजित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम सजीवन कोरी,डीह थाना प्रभारी प्रवीर कुमार गौतम, चौकी प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, रघुनाथ सिंह, अतुल मिश्रा, भूपेंद्र पाण्डेय, राधेश्याम,शिव प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *