फूलों की होली से कार्यक्रम का हुआ समापन

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : लोधेश्वर महादेवा महोत्सव के अंतिम दिन दंगल व फूलों की होली के कार्यक्रम के साथ महोत्सव समापन किया गया। आप को बता दे दंगल का शुभारंभ हनुमान चालीसा पाठ के बाद स्थानीय पहलवान आशिफ टटेरपुर व कुन्दन पहलवान रामनगर के बीच पहली कुश्ती से हुई जिसमें आशिफ विजय हुए वही दूसरी कुश्ती हनुमानगढ़ी से पधारे बाबा नागेन्द्र दास व उत्तराखंड के पहलवान भीम के मध्य हुई जिसमें नागेन्द्रदास ने भीम को चित कर दिया ।

नागेन्द दास का दबदबा दूसरे दिन भी कायम रहा। तीसरी कुश्ती उत्तराखंड के पहलवान सोनु व बरेली उत्तर प्रदेश के पहलवान सुरेंद्र के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें सुरेंद्र पहलवान सोनू को चारों खाने चित्त कर दिया।

चौथी कुश्ती क्षेत्रीय पहलवान गौरव मिश्रा रामनगर व आरिफ के बीच हुआ जिसमें गौरव का गौरव बरकरार रहा। पांचवीं कुश्ती दरभंगा बिहार के वनोद पहलवान व नागेंद्र पहलवान मऊ के बीच हुई जिसमें नागेंद्र को धूल चटना पड़ा।

छठी कुश्ती पंजाब के कालाजीत के चैलेंज पर रामनगर पहलवान सतेंद्र यादव ने ताल ठोंकी जिसमे जीत की विजय हुई। सातवी कुस्ती शैतान पहेलवान राजस्थान व बाबा नागेंद्र पहलवान हनुमान गड़ी के बीच हुआ जिसमें शैतान ने नागेंद्र दास को हरा दिया परन्तु दृश्को की माँग पर दुबारा 51 सौ रुपये पर कुस्ती हुई जिसमें शैतान की हार हुई और बाबा नागेंद्र दास विजय हुए।

इसी तरह अंत मे कमेटी की ओर से 51 हजार व निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी के 51 सौ रुपये से अंतिम कुश्ती हुई जिसमें उत्तराखंड के प्रदीप व दिल्ली के लाला पहलवान के मध्य जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें लाला पहलवान दिल्ली की विजय हुई।

राजा रत्नाकर सिंह, पूर्व चैयरमैन रामशरण पाठक, ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार,अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार, एस पी दिनेश सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *