जनपद में 94.59 प्रतिशत आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन नवीनीकरण के माध्यम से कराया गया
रायबरेली 07 फरवरी, 2023 :आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 के लिए जनपद रायबरेली में संचालित देशी शराब की 304 में से 285, विदेशी मदिरा 113 में से 111, बीयर की 88 में से 86, मॉडल शॉप 10 में से 10 एवं भांग की 76 में से 67 दुकानों का नवीनीकरण अनुज्ञापियों द्वारा कराया जा चुका है।
जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार जनपद में देशी शराब 93.75 प्रतिशत विदेशी मदिरा 98.23 प्रतिशत बीयर 97.73 प्रतिशत मॉडल शॉप 100 प्रतिशत व भांग 88.16 प्रतिशत एवं जनपद का कुल 94.59 प्रतिशत आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन नवीनीकरण के माध्यम से सम्पन्न कराया जा चुका है।
अवशेष देशी शराब की 19, विदेशी मदिरा की 02, बीयर की 02 एवं भांग की 09 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से सम्पन्न कराया जाना है। जिस पर भारी मात्रा में आवेदन आने की संभावना है।