शिवगढ़ ने रीवां को 2 विकेट से पराजित कर कप पर जमाया कब्जा
- खेल हमेशा भाईचारे की भावना से खेलें, प्रतिस्पर्धा की भावना से नहीं : नंदकिशोर तिवारी
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां में चल 4 फरवरी से रही चार दिवसीय तृतीय जय जमादार बाबा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रीवा- शिवगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें शिवगढ़ ने रीवां को 2 विकेट से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शिवगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
वहीं रीवां टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 134 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवगढ़ टीम ने 19.2 ओवर में 2 विकेट से मैच जीत लिया।
इस प्रतियोगिता में 96 रन बनाकर चार विकेट लेने वाले टीम के सुमित को रेंजर साइकिल देकर मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। वहीं फाइनल में 20 रन बनाकर 3 विकेट लेने वाले आदित्य पाठक को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। बेस्ट बॉलर का खिताब जहाँ 9 विकेट लेने वाले रवि को दिया गया। वहीं बेस्ट बैट्समैन का खिताब 136 रन बनाने वाले शैलेंद्र सापट को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व पिपरी प्रधान नंदकिशोर तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित आशू सिंह व प्रतियोगिता के प्रायोजक टोटल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,इल्फ के मैनेजर बी.के.अवस्थी द्वारा विजेता उपविजेता टीम को कप एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही टोटल एनर्जी कंपनी द्वारा दोनों टीमों को ट्रैक सूट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नरसिंह ऑटोमोबाइल्स बजाज एजेंसी लाही बॉर्डर गुमावा के प्रबंधक सूरज सिंह द्वारा बेस्ट बैट्समैन को एजेंसी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में रोमांचक कमेंट्री अवनीश शुक्ला और शुभकान्त द्वारा की गई।
एम्पारिंग अभिषेक, राहुल शुक्ला द्वारा की गई। मुख्य अतिथि नंदकिशोर तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमेशा खेल भाईचारे की भावना से खेलना खेंले, प्रतिस्पर्धा की भावना से नहीं। उन्होंने कहा कि हार पर हताश नहीं होना चाहिए। हार अगली प्रतियोगिता में जीत के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर उमाकांत अवस्थी, राजकुमार शुक्ला, राजकुमार रावत,पप्पू,आयोजक कमेटी से अंशुल अवस्थी, अंशुल बाजपेई, राहुल शुक्ला, रमन, शुभम, जीतू शुक्ला, अभिषेक, मानस,विभू, प्रज्ज्वल आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी