श्री बरखण्डी विद्यापीठ में पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों के साथ के साथ ही श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को विद्यालय की ओर से सम्मान किया गया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ऑडिटर राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से पत्रकारों और स्कोरर की भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहाकि श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ पिछले साढ़े 6 दशक पूर्व से राष्ट्रीय खेल हॉकी को जीवंत रखें हुए है, जो वाकई काबिले तारीफ है। श्री गुप्ता ने कहा कि 1 फरवरी से 4 फरवरी तक विद्यापीठ के मैदान में आयोजित हुई हॉकी प्रतियोगिता में क्षेत्र के पत्रकारों ने बहुत ही अच्छा कवरेज दिया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
इसके साथ ही प्रतियोगिता में शिक्षक अनुराग श्रीवास्तव, योगेश झा, भूपेंद्र कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाने के साथ ही समय पर पत्रकार साथियों को सटीक सूचना देने का जो कार्य किया है वह काबिले तारीफ है। शिक्षक डॉ. विजय सिंह ने कविता पाठ करते हुए कहा कि चार दिनों का यह जीवन बातें बातें किया करो.. उन्होंने कहा कि व्यस्तता के इस दौर में हम समाज से कटते जा रहे हैं। 4 दिन की जिंदगी है हमें लोगों से हिलमिल कर रहना चाहिए।
इस मौके पर केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर बीनू सिंह, पत्रकार बृजेंद्र पांडेय, रामजी जायसवाल, अंगद राही, विजय कनौजिया, अमित श्रीवास्तव ,संतोष जायसवाल, सौरभ वर्मा, शिवम अवस्थी, लवकुश शुक्ला, शिक्षक प्रमोद, सिंह शैलेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण, सुनील शुक्ला, अभय राज सरोज, विजय चौधरी, अविनाश सोनकर ,सत्येंद्र, जगत बहादुर, राम सजीवन मनोज, राज बहादुर सिंह, अरविंद शुक्ला, अरुण त्रिवेदी, धर्मेंद्र रावत आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी