जनपद में नौ फरवरी तक बनाएं जाएंगे आयुष्मान कार्ड
रिपोर्ट – उपेन्द्र शर्मा
- नगर पंचायत और पालिकाओं में लाभार्थियों के बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
- कार्ड बनाने के लिए जनपद में चार दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ
बुलंदशहर, । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। सोमवार को जनपद के शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चार दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। इसके तहत जनपद के नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में शिविर लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया जनपद में चार दिवसीय यह विशेष अभियान नौ फरवरी तक चलेगा।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. गौरव सक्सेना ने बताया- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी का नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में होना जरूरी है, योजना की सूची के आधार पर ही लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे। कार्ड बनवाने के लिए योजना का पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड जरूरी है। आयुष्मान भारत योजना के पत्र व राशन कार्ड सहित आधार कार्ड के बिना आयुष्मान कार्ड बनाना संभव नहीं है।
उन्होंने बताया- जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 सरकारी व निजी अस्पतालों को आबद्ध किया गया है। योजना में अभी तक 50191 मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। अब तक 4.24 लाख आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया- आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी व निजी अस्पताल में प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक उपचार का प्रावधान है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। उन्होंने बताया- मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।