स्वस्थ्य शरीर में ही होता है स्वस्थ मस्तिष्क का वास : विनय वर्मा

  • पहाड़पुर में चल रही जय जमादार बाबा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां गांव में आयोजित तृतीय जय जमादार बाबा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पोखरा दहिगवां के मध्य खेला गया। जिसमें एक पोखरा 38 रनों से विजई रहा, 3 विकेट लेकर 26 रन बनाने वाले आशू को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

दूसरा लीग मैच लखनऊ अमेठी के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ ने 137 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेठी सिर्फ 95 रन ही बना पाई इस प्रकार से लखनऊ ने 47 रनों से मैच जीत लिया। वहीं प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच पोखरा और दयालगंज के मध्य खेला गया। जिसमें दयालगंज ने 138 रन बनाए तो वहीं जबाब में पोखरा सिर्फ 66 रन ही बना पाया। इस प्रकार से दयालगंज 66 रनों से मैच जीत लिया।

दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच शिवगढ़ और प्रसाद का पुरवा के मध्य खेला गया। जिसमें शिवगढ़ ने 8वें ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच दयालगंज-शिवगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें शिवगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दयालगंज मात्र 153 रन ही बना पाई। इस प्रकार से शिवगढ़ ने 46 रनों से मैच जीत लिया।

अतिथि के रुप में उपस्थित विनय वर्मा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस मौके पर अक्षय द्विवेदी, आशीष शुक्ला, अंशुल अवस्थी, देवेंद्र मिश्रा, मनीष शुक्ला, नीरज अवस्थी ,अंशुल बाजपेई, जीतू शुक्ला, राज मिश्रा, अवनीश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *