जल जीवन मिशन योजना के तहत 258 युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
शिवगढ़,रायबरेली। जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में काम करने वाले युवाओं का शिवगढ़ ब्लॉक प्रांगण में 2 दिवसीय प्रशिक्षण शुरु हुआ। जिसमें 258 युवाओं ने प्रतिभाग किया। इससे कम पढ़े लिखे युवाओं को छोटे रोजगार के लिए अब अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा। जल जीवन मिशन के तहत सरकार ऐसे युवाओं को नजदीकी आईटीआई पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण देकर गांव में ही काम देगी।
प्लंबर, मिस्त्री बनकर पेयजल योजनाओं के रखरखाव, नए कनेक्शन, पुराने कनेक्शन से जुड़े काम करेंगे। 43 ग्राम पंचायतों वाले विकास क्षेत्र शिवगढ़ में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 12 युवा रखे जाएंगे जिसमें प्लंबर, राजगीर इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक सहित 6 पद होंगे। इन्हीं युवाओं को गांव में पेयजल संबंधित समस्याओं का निस्तारण करना होगा।
सरकार द्वारा इनको मानदेय भी दिया जाएगा जिसको लेकर शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन 258 युवाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक रमाकांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से 12 युवाओं का चयन होना इन युवाओं को मानदेय राज्य सरकार देगी इन युवाओं में मोटर मैकेनिक इलेक्ट्रीशियन पंप ऑपरेटर सहित छह पद होंगे जिनका प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी