राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया नवनिर्मित कोविड भवन का लोकार्पण

  • यूपी के सरकारी अस्पतालों में साल भर में होती है 2 करोड़ ओपीडी : राज्यमंत्री

शिवगढ़,रायबरेली। राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में आवश्यक सुविधाओं से लैस एल वन प्लस चिकित्सालय के नवनिर्मित कोविड भवन का लोकार्पण किया गया। गौरतलब हो कि पूर्व एमएलसी एवं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में बने 20 बेड वाले नवनिर्मित कोविड-19 का लोकार्पण किया गया। जिसमें रिमोट संचालित 2 बेड़ों के साथ ही प्रत्येक बेड के पार्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाया गया है, पर्याप्त मात्रा में पांच 5 -10 लीटर वाले जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं। ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जरूरत पड़ने पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन दी जा सके।

इसके साथ ही बच्चों के लिए अलग से पिक्कू वार्ड बनाया गया, इस वार्ड में बच्चों के लिए विशेष सुविधा की गई है। ताकि अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव बच्चे के आने पर उन्हे बड़ों के संक्रमण से दूर रखकर उनका उपचार किया जा सके। कोविड संकट काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर मरीजों की जान बचाने वाले डॉ.सौरभ सिंह, डॉ.प्रेम शरन, डॉ.राकेश पांडेय, डॉ.अनिल कुमार, बीपीएल सपना सिंह, बीसीपीएम श्वेता श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स सरोज, पूनम, संध्या सिंह,एएनएम विमला चतुर्वेदी, रश्मि रावत, फार्मासिस्ट विजय प्रकाश गुप्ता, प्रमोद पांडेय, फिजियोथैरेपिस्ट अनुराग तिवारी, सीएचओ मीनू तिवारी, आशा संगिनी आशा त्रिपाठी सहित 25 स्वास्थ्य कर्मियों को राज्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्यमंत्री ने कहाकि हमारा स्वास्थ विभाग डॉक्टर, एएनम, पैरामेडिकल स्टाफ आदि ने गांवों में घर-घर जाकर आशा, आशा संगिनी ने जिस प्रकार से सराहनीय कार्य किया पूरी दुनिया में कहीं नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में साल भर में 2 करोड़ की ओपीडी होती है, सीमित संसाधनों में हम अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दे रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि एल वन प्लस चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीरेंद्र सिंह,प्रभात साहू ,ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव, शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ.जीबी सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी, पवन सिंह, राकेश बाबू तिवारी, रणविजय सिंह, शालू गुप्ता, शिवेंद्र शुक्ला, अनुपम शुक्ला, रेखा, राकेश कुमार, रजत वर्मा, संतोष कुमार, संदीप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *